देहरादून। सरकार हो या विपक्षी दल, देहरादून के दिव्यांगजन भिक्षुक की नजर कभी किसी की नहीं पड़ी, लेकिन आज ऐसा वाक्या
हो गया, जिसने सभी को सोचने मजबूर कर दिया कि ये भी तो है यहां। देहरादून के पंचायत मंदिर चौराहे , दर्शन लाल चौक पर
अक्सर एक दिव्यांगजन भिक्षुक कई वर्षों से भिक्षावृत्ति करते हुए देखा होगा। सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद
अग्रवाल की फ़्लीट जब इस चौराहे पर पहुंची तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतर कर एक चेक निकाला और भिक्षुक राजकरण के हाथ में
सौंपा साथ में राशन किट के दो बैग भी उन्हें भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के लिए निकल पड़े । ज्ञात हो कि प्रेमचंद
अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को गरीबों एवं जरूरतमंदों को चिन्हित कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम कर
रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच हजार का चेक विवेकाधीन कोष से भिक्षुक राजकरण को भेंट किया। अग्रवाल ने 3
माह पूर्व विधिवत राजकरण से आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी थी। आज जब चेक बनकर तैयार हुआ तो विधानसभा
अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने विधानसभा जाते समय उन्हें यह चेक भेंट किया । इस संबंध में जब भिक्षुक राजकरण से पूछा गया तो
उनके खुशी का ठिकाना नहीं था, उनका कहना था कि यह बड़े साहब जब भी इधर से गुजरते हैं तो मुझे कुछ ना कुछ धनराशि जरूर
देते हैं। इस प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विवेकाधीन कोष का सदुपयोग जरूरतमंदों के लिए किया जा रहा है ।