हरियाली और पक्षियों के कलरव के बीच सुबह और शाम बिताने की इच्छा रखने वाले दून वासियों के लिए आज
उत्तराखंड के पहले सिटी फ़ॉरेस्ट को लोकार्पित कर दिया गया ।

देहरादून का सिटी फारेस्ट आनंद वन
आज देहरादून के सिटी फारेस्ट आनंद वन का लोकार्पण हुआ ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आनंद वन को लोकार्पित किया ।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने विभाग की हौसला अफ़जाई की ।
कंक्रीट के जंगल से ढकते देहरादून के लिए यह सुखद परियोजना लगभग 3 साल में पूरी हुई ।

देहरादून का सिटी फारेस्ट आनंद वन
केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए लगभग 3 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है,
लेकिन इस परियोजना को विभाग द्वारा लगभग 43 लाख रुपए में पूरा कर लिया गया ।
इस प्रकार की मितव्ययिता पूरे देश के लिए नज़ीर बन सकती है ।
इस परियोजना की डिज़ाइनर श्रीमती साधना जयराज हैं ।
साधना जयराज ने अपने कठिन परिश्रम और शोध से मूल पर्यावरण को बिना नुकसान पंहुचाये इस परियोजना को मूर्त रूप दिया ।
पशु पक्षियों की मूर्तियों, चित्रों से सजे इस वन में 3.5 किमी का सायकिल ट्रैक, भ्रमण पथ, वाटिकाएँ, पिरामिड इत्यादि बहुत कुछ है। निश्चित रूप से यह स्थान अब पक्षियों और तितलियों की कई प्रजातियों को आकर्षित करेगा।
सिटी फारेस्ट शाम 5:30 तक जनता के लिए खुला रहेगा ।