टाटा द्वारा निर्मित सीएलओ टू पहनने से वायरस दो महीने तक आस पास भी नहीं फटकेगा। यह 800 रुपये का मिलता है। इसे ऑनलाइन मंगाया जा सकता है। – बंसीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
दरअसल बंसीधर भगत की एक फिल्म के मुहूर्त पर बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए फोटो आने पर विवाद गरमा गया है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री से बंसीधर भगत पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इससे पहले भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर कोरोना नियमों के उल्लघंन करने का आरोप लगा है।
कांग्रेस इस मामले में कार्यवाही करने की मांग कर रही है।
एक शोक समारोह में पंहुचे बंसीधर भगत से जब पूछा गया कि फिल्म के मुहूर्त पर बगैर मॉस्क के व शारीरिक दूरी के मानकों का पालन किये बगैर फोटो क्यों ली गयी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि
शूटिंग में बहुत बढिय़ा वातावरण था। वहां पर किसी प्रकार दूषित वातावरण नहीं था। सभी कलाकार जो मुंबई से आए थे, वह सभी कोरोना टेस्ट करवा चुके थे। मुहूर्त के दौरान हमने भी मॉस्क पहना था। फोटो शूट के दौरान उनके आग्रह पर चित्र अच्छा आने के लिए हमने मॉस्क उतार दिया। मैंने टाटा निर्मित सीएलओ टू संयत्र पहना हुआ है। इससे कोई भी कीटाणु व विषाणु दो महीने तक आसपास भी नहीं फटकेगा। यह बाजार में 800 रुपये का मिलेगा। इसे ऑनलाइन भी मंगाया जा सकता है।