देहरादून जो कभी अपनी अपवाह प्रणाली के लिए प्रसिद्ध था आज जलजमाव से जूझ रहा है ।
देहरादून से बहने वाली नदियां और नहरों का जाल कैसी भी बारिश में देहरादून में पानी नहीं रुकने देता था ।
लेकिन विकास की आंधी ने नदियों की हत्या कर दी और नहरों का गला घोंट दिया ।
इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।
थोड़ी सी भी बारिश होती है तो पूरे शहर में जगह-जगह जल जमाव, जमीन धंसने और मकान गिरने की घटनाएं सुनने को मिलने लगती हैं ।
आज दिन में हुई हल्की सी बारिश ने ऐन घंटा घर पर तरणताल बना दिया ।
दो पहिया वाहन आधे आधे डूब गए और जाम की स्थिति भी बन गई ।
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ड्रेनेज प्रणाली का विकास शायद कुछ समय बाद किया जाएगा ।
तब तक जनता को इन्हीं हालातों से जूझना होगा ।