आज दिन के लगभग सवा बारह बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के जानकारी दी,
कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
उन्होंने लिखा कि “मुझ में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे, मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सभी संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वो क्वारंटाइन हो जाएं । ”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट
सोशल मीडिया पर जनता जम कर मुख्यमंत्री की आलोचना कर रही है ।
इतने जिम्मेदार पद पर रहते हुए ऐसी चूक न जाने कितने लोगों को खतरे में डाल चुकी होगी ।
जनता यह लिखने से भी नहीं चूकी कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ।
बहरहाल अगर इतने ऊंचे स्तर पर ऐसी बदइंतजामी और चूक हो रही है,
तो इलाज और क्वारंटाइनसेंटरों का क्या हाल होगा, हम अंदाज लगा सकते हैं ।