मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की त्वरित रूप से बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से बहुत सारे कयास निकाले जा रहे थे, जिसमें से एक कयास उनके इस्तीफे को लेकर भी था।
परंतु इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को गिनाने का कार्य किया।
उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार करोड रुपए की आर्थिक मदद कोरोनावायरस काल में की गई है।
वहीं दूसरी ओर 22,000 से अधिक सरकारी भर्तियां को रोजगार के रूप में अगले छह माह में दिए जाने की योजना है।
इन सभी के लिए सरकारी आदेश जारी हो चुके हैं ।
इन घोषणाओं के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर दी।