Covid : देहरादून । लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के कारण देहरादून के प्रतिष्ठित सीएमआई हॉस्पिटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है ।
यहां एक डॉक्टर, एक डाइटिशियन और 6 स्टाफ कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं ।
इसके अलावा 6 मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
इनके संपर्क में आये लगभग 40 लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं।
रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि इनमें से कितने लोग संक्रमित हैं।
इन सबको दून हॉस्पिटल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है ।
हॉस्पिटल को 2 दिन सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है ।
कल से सीएमआई हॉस्पिटल के सील होने की अफवाह उड़ रही थी ।
सीएमआई के CMS डॉक्टर गैरोला से बात करने पर पता चला कि हॉस्पिटल को सील नहीं, सैनिटाइजेशन के लिए बन्द किया गया है ।