उत्तराखंड में बताया शहीद, कश्मीर में कहा की आत्महत्या
देहरादून। दो अलग राज्यों के एक ही समाचार पत्र में उत्तराखंड निवासी सेना के जवान को लेकर अलग-अलग खबर प्रकाशित हुई
है।
दोनों प्रदेशो की खबर ने सभी को असमंजस में डाल दिया है।
उत्तराखंड और कश्मीर में प्रकाशित खबर।
उत्तराखंड में प्रकाशित हुई खबर में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग जनपद के मक्कू गांव के निवासी आशीष नेगी, जो कि 8वीं गढ़वाल से
थे, कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।
सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और यह भी बताया कि उनका पार्थिव शरीर जल्द ही उनके घर पहुंच
जायेगा।
केदारनाथ से विधायक मनोज रावत ने भी परिजनों का सांत्वना देते हुए शोक जताया।
वहीं कश्मीर के पूंछ से छपी खबर की बात करें तो,
उसमें कहा गया है कि पूंछ के मेंढर के पास सब डिवीज़न में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर तैनात 8वीं गढ़वाल राइफल रेजिमेंट में
तैनात लांस नायक आशीष कुमार निवासी जनपद गुज्ज्वाल जनपद रुद्रप्रयाग ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
मेंढर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अखबार के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सेना के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
जवान नियंत्रण रेखा के साथ मनकोट सेक्टर के बलनोई में तैनात था। फायरिंग की आवाज सुनते ही साथी जवान उसकी ओर भागे।
मौके पर पहुंचकर उसे खून से लथपथ पाया।
आनन-फानन में साथी जवान उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान की पहचान आशीष कुमार (लांस नायक) के रूप में हुई है।
जवान ऐसा कदम क्यों उठाया, इस मामले की जांच की जा रही है।
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने ‘इवेंट रिव्यु’ को फ़ोन पर बताया कि सेना के अधिकारियों ने शहीद होने की ही सूचना दी है
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत।
और लगभग दोपहर 2 बजे तक उनका शव गांव पहुंच जायेगा।
साथ में आने वाले सैनिक ही सही जानकारी देंगे।