देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रवक्ता मुन्ना चौहान के उस बयान को
“ओछा और बचकाना” बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना आपदा के इस दौर मे कांग्रेस ने राज्य
की जनता की कोई मदद नही की है ।
धीरेन्द्र प्रताप ने मुन्ना चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के लोगों को
खाद्यान्न पहुंचाने से लेकर चिकित्सीय सहायता तक उनकी हर प्रकार की सहायता की है। और कांग्रेसी
गौरव के साथ यह कह सकते है कि कि उनके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर राज्य सरकार के द्वारा
जबरदस्ती के कई मुकदमे लाद किए जाने के बावजूद भी कांग्रेसजनों का हौसला नहीं टूटा और वह
अधिक उत्साह के साथ राज्य की जनता की सेवा में डेट रहे और अब भी लगे है। उन्होंने कहा काग्रेस नहीं
होती तो भाजपा के बस की बात नहीं थी वह राज्य के लोगों की किसी भी प्रकार की मदद कर पाती। उल्टा
जो भी कदम भाजपा ने उठाए हैं उनको सदैव कांग्रेश ने हीं ऐसा करने को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि
आज भी अगर भाजपा ने कांग्रेस का रचनात्मक सहयोग लिया होता तो राज्य के हालात और बेहतर हो
सकते थे ।उन्होंने कहा कि आज जब कुछ भाजपा के विधायकों ने अपनी तनखा में से कुछ पैसा देने के
लिए केवल हवाई हामी भर भरी है तो मुन्ना चौहान बहुत पहलवानी करते दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा
भाजपा में यदि जरा भी शिष्टाचार होता तो मुन्ना चौहान को कांग्रेस का धन्यवाद देना चाहिए था परंतु बजाय
इसके “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”जैसी ओछी बाते करते दिखाई दे रहे हैं ।जिसके लिए उन्हें शर्म आनी
चाहिए और अपने गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य के लिए उन्हें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं से माफी मांगी
मागंनी चाहिए। उन्होंने कहा कॉन्ग्रेसजन सेवा के भाव से अपने काम में लगे हैं और मुन्ना चौहान जैसे
बयानवीरो के बयानों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसलों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है ।