आज हरिद्वार में कांग्रेस ने किसान यात्रा निकाली।
हरिद्वार के लाल डांग में कांग्रेस द्वारा किसान बचाओ खेती बचाओ की रैली का आयोजन किया जा रहा है।
‘किसान बचाओ खेती बचाओ यात्रा’ गांधी चौक लालढांग से शुरू हुई
हरिद्वार के लाल डांग से श्यामपुर तक रैली निकाली जा रही है।
रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पवार पहुंचे।
हरिद्वार में जगह जगह किसानों और कांग्रेसी नेताओं द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पवार स्वागत किया गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस ने रैली का आयोजन कर के बताया है कि
किस तरह से केंद्र सरकार ने किसानों का शोषण किया है।
किसानों की इस लड़ाई को कांग्रेस की पार्टी लगातार लड़ती रहेगी और जब तक कि किसानो को इंसाफ नहीं मिलेगा इसी तरह रोड पर जगह-जगह ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। – प्रीतम सिंह पंवार