क्या चीन से पैसा लेने वाली कांग्रेस को गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का नैतिक अधिकार है, भाजपा का कांग्रेस से सवाल
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि चीन से पैसा लेने और चीन के आगे घुटने टेकते हुए देश का हज़ारों वर्ग किमी
हिस्सा चीन के क़ब्ज़े में जाने देने के कारण क्या उसे (कांग्रेस) को गलवान के शहीदों को शृद्धांजलि देने का नैतिक अधिकार है?
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि केन्द्र में कांग्रेस शासन काल में अलग अलग अवसरों
पर चीन ने भारत की सीमा पर अतिक्रमण किया और हर बार कांग्रेस सरकार ने चीन के आगे घुटने टेक दिए और चीन हमारी भूमि
पर क़ब्ज़ा करता गया। उन्होंने कहा कि बात यहीं समाप्त नहीं होती । कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ
समझौते पर हस्ताक्षर किए। डोक़लाम विवाद में राहुल गांधी ने चीन के राजदूत से गोपनीय भेंट की और जब मामला खुल गया तो
सफ़ाई देने लगे। इस पर अब एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि चीन ने कांग्रेस को मोटा पैसा दिया है। इतना ही नहीं गलवान
टकराव में भारतीय सैनिकों की वीरता की प्रशंसा करना तो दूर कांग्रेस नेता ऐसे बयान देते रहे जिनमें चीन की हिमायत की गई । यही
वह कांग्रेस है जिसने सेनाध्यक्ष के लिए अपशब्द प्रयोग किए और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगे। डॉ भसीन ने कहा कि इतनी लम्बी
अपराध सूची के बाद कांग्रेस क़ो क्या गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कोई नैतिक अधिकार है?
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस में ज़रा भी नैतिकता है तो उसे आत्ममंथन करते हुए प्रायश्चित करना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस दिखावा करने में सिद्धहस्त है। इसलिए कोई कांग्रेस पर भरोसा भी नहीं करता