Politics

कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट, दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ उतरे कन्हैया कुमार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग तैयारियों के बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। पार्टी ने अपनी ताजा लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली की तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं पंजाब में 6 और यूपी के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है।

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाने वाले मनोज तिवारी के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है। अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता इस सीट पर किस उम्मीदवार को जीत दर्ज करवाएगी। पार्टी ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है वहीं, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था। ताजा लिस्ट में कांग्रेस ने राज्य की 6 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने जालंधर (एससी) सीट से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, भटिंडा सीट से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, फतेहगढ़ साहिब (एससी) सीट से अमर सिंह, पटियाला सीट से धर्मवीर गांधी और संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने यूपी की प्रयागराज सीट से उज्ज्वल रमन सिंह को टिकट दिया है। बता दें उज्जवल रमन सिंह रेवती रमन सिंह के बेटे हैं और वह समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *