देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी आयुष शिक्षा काॅलेजों की मनमानी के खिलाफ लम्बे समय से आन्दोलनरत छात्रों की मांगों को न्यायोचित बताते हुए कहा कि निजी आयुष शिक्षा काॅलेजों द्वारा हठधर्मिता अपनाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी आयुष काॅलेजों द्वारा लगातार छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा नियमों के विरूद्ध छात्रों पर बढ़ा हुआ शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार मौन धारण किये हुए है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व में प्रवेशित छात्रों से बढ़ा हुआ शुल्क वसूलने पर कहा कि इन आयुर्वेद काॅलेजों में पर्वतीय क्षेत्र के गरीब परिवारों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने न्यायालय के आदेशों के बावजूद आयुष काॅलेजों द्वारा बढे हुए शुल्क को जमा करने के दबाव को सरकार के संरक्षण में छात्रों के भविश्य से खिलवाड तथा अभिभावकों का शोषण बताते हुए कहा कि हम छात्रों की शुल्क वृद्धि रोकने की न्यायोचित मांग का समर्थन करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि इस पर सरकार को सख्त रवैया अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने परेड ग्राउण्ड स्थित धरना स्थल जाकर आन्दोलनरत छात्रों से मुलाकात की तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा की।