देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निर्वतमान प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने कोरोना महामारी में दिन रात ईमानदारी के साथ काम कर रहे
प्रदेश के उन तमाम मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह अटल आयुष्मान योजना में सम्मिलित करवाये जाने हेतु महानिदेशक सूचना को एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निरंन्तर निर्वहन कर रहे हैं। कई पत्रकार भी इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं
परन्तु स्वास्थ्य संबंधी गारंटी ना होने के कारण उक्त पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
गरिमा महरा दसौनी ने महानिदेशक सूचना को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि पत्रकारों को भी शीघ्र उक्त लाभ दिया जाय जिससे वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
ज्ञापन में कहा गया वर्तमान में विश्व भर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तथा उत्तराखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं है
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे को रोना काल में अपने दायित्वों का निर्वहन निर्वहन करते आ रहे हैं
इस कार्य में उनके स्वास्थ्य को सदैव संक्रमण का भय बना रहता है तथा कई पत्रकार इसकी चपेट में भी आ चुके हैं
पत्रकारिता से जुड़े लोग लंबे समय से अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं
ज्ञापन में आग्रह किया गया कि उत्तराखंड में जिस प्रकार से सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है तथा
उन्हें स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है
उसी प्रकार से उत्तराखंड के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी योजना में शामिल कर उसका लाभ दिया जाए