देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरदून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 का आंकड़ा पर होने की
कगार पर है, वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1335 हो गया है, जिनमें से 528 मरीज
ठीक हो गए हैं और 30 का उपचार चल रहा है। अभी तक प्रदेश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी देहरादून में अब प्रदेश के सबसे अधिक मरीज हैं। इनकी संख्या 369 तक पहुँच चुकी है। स्थिति
जल्द काबू में न हुई तो सरकार देहरादून को कभी भी रेड ज़ोन घोषित कर सकती है। प्रशासन नें
ऐहतियातन देहरादून में 23 कंटेंटमेंट ज़ोन बनाएं हैं जहाँ लोगों की आवाजाही पर पूरी तरहं से प्रतिबंध है।
आप भी गलती से इन क्षेत्रों की ओर रुख ना करें।
देहरादून के कंटेनमेंट ज़ोन
1- गुरूरोड, पटेलनगर
2- ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून
3- प्रेम बत्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून
4- डांडीपुर कॉलोनी, देहरादून
5- रेसकोर्स, देहरादून
6- सर्कुलर रोड, देहरादून
7- ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवलांकला, देहरादून
8- ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, देहरादून
9- कलिंगा कॉलोनी, आराघर, देहरादून
10- आदर्श नगर, लेन-नौ, जौलीग्रांट, डोईवाला
11- गली-34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
12- बीस बीघा, ऋषिकेश
13- वार्ड नंबर 13, ग्रामलाइन जीवनगढ़, विकासनगर
14- वार्ड-19, हरर्बटपुर
15- ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
16- हरिपुर कलां, बस्ती वार्ड दो, मोतीचूर लाइन
17- डी ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजना खंड, नगर निगम ऋषिकेश
18- बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश
19- ग्राम गढ़ीमयचक, ऋषिकेश
20- रेलवे रोड, ऋषिकेश स्थित रेलवे कॉलोनी का हिस्सा।
21- वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली का हिस्सा।
22- निरंजनपुर सब्जी मंडी।
23- हरश्री नाथ गली, खुड़बुड़ा