उत्तराखंड में आज कोरोना के 52 मामले सामने आये
इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1355 हो गयी
राज्य में डबलिंग की दर 14.08 दिन दर्ज की गयी है
राज्य में अब तक कुल 13 मृत्यु कोरोना से दर्ज की गयी है
सरकार को अब उच्च स्तर पर सावधानी रखने की आवश्यकता है
अन्यथा यदि कोरोना पहाड़ पर फैला तो दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल सरकार भी जानती है