देहरादून जिला प्रशासन ने 24 जून तक ऋषिकेश सब्जी मंडी परिसर को सील कर दिया है। मंडी के दुकानदारों में कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण यह निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने बुधवार रात को इसके लिए आदेश जारी किए। मंडी के सभी आढ़ती,मजदूर और अन्य कर्मचारी अपने घरों में क्वारंटीन रहेंगे।
मंडी के आढ़तियों, दुकानदारों, मजदूरों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सहकारी मंडी समिति ऋषिकेश में की गई रेंडम सैंपलिंग की रिपोर्ट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके पश्चात यह निर्णय लिया गया
मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक निगरानी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम को मंडी में सफाई व्यवस्था तथा सैनिटाइजेशन करने के लिए कहा गया है। मंडी सचिव को सब्जियों की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं।