उत्तराखंड में आज का दिन कोरोना संक्रमितों की सुनामी के नाम रहा
सुबह से दिन के दो बजे तक
देहरादून में 54
अल्मोड़ा में 15
बागेश्वर में 08
टिहरी में 08
हरिद्वार में 4
उधम सिंह नगर में 4
नैनीताल, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में दो दो तथा पिथौरागढ़ में 1 मामला सामने आया |
इस प्रकार दिन के दो बजे तक कोरोना संक्रमित संख्या 602 हो गई थी |
……………………………………………………………………………………………………………………………
परंतु मात्र छह घंटे में यानि रात आठ बजे के बुलेटिन आने तक 114 नए मामले सामने आ चुके थे |
नैनीताल में सर्वाधिक 82 पेशेंट सामने आए
जबकि देहरादून में 17 संक्रमित मरीज बढ़े
अल्मोड़ा में 06, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में 03 तथा हरिद्वार में एक मामला सामने आया |
अधिकांश मामले बाहर से लौटे प्रवासियों के हैं
लेकिन उनके साथ आए लोगों में भी संक्रमण फैलने का भय व्याप्त हो गया है
रात आठ बजे तक राज्य में संक्रमित संख्या 716 थी |