Covid : उत्तराखंड में आज 174 कोरोना संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 4276 हो गई।
राज्य में अभी 1108 सक्रिय मामले हैं। जबकि 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
आज देहरादून में 50
उधम सिंह नगर में 45
नैनीताल में 36
हरिद्वार में 27
अल्मोड़ा में 7
पिथौरागढ़ में तीन
टिहरी गढ़वाल में तीन और
उत्तरकाशी में तीन संक्रमित पाए गए।
आज 60 कोरोना संक्रमित इलाज पूरा करा कर अपने घर लौट गए।
राज्य में कोरोना की डबलिंग दर 72 .05% है।