उत्तराखंड के कुछ इलाके कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अलावा देहरादून और नैनीताल भी तेज़ी से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इज़ाफ़ा कर रहे हैं।
रुद्रप्रयाग में भी आज कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े।
इसी तरह जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनि की रेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी इलाके में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका मुनि की रेती के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र के नागरिकों की कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं।
अब तक शीशमझाड़ी क्षेत्र में साढ़े सात हजार व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की दस टीमें इस काम में लगी हैं।
एक हफ्ते पहले शीशमझाड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आए थे।
तीन दिन पहले यह संख्या 112 पहुंच गई थी।
सोमवार तक यहां करीब 150 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तीन नोडल टीम बनाई गई है।
जिसके अंतर्गत दस टीमें काम कर रही हैं।
शीशम झाड़ी क्षेत्र में सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
सोमवार को गंगा स्थल, खारा स्त्रोत और 14 बीघा क्षेत्र में टीम घर-घर जाकर सैंपल ले रही है।
अभी ढाल वाला क्षेत्र में भी सैंपल लिए जाने हैं।
ऋषिकेश के न्यू त्रिवेणी कॉलोनी बफर जोन एरिया में प्रत्येक परिवार के सदस्यों की बुखार ,खांसी की जांच की गई है ।