उत्तराखंड में कोरोना मामलों का शतक
उत्तराखंड में कोरोना Corona मामलों का शतक पूरा होने की जानकारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त हुई
7 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है
जिनमें से एक उधमसिंह नगर, 1 एक पौड़ी और 5 मरीज नैनीताल के हैं।
इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है |
ये सब प्रवासी उत्तराखंडी हैं |
एक मामला 11 के बच्चे और एक 19 साल के युवक का है
प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई है
प्रवासियों के लौटने के साथ इसमें वृद्धि की आशंका है