कोरोना सक्रंमण काल में दून पुलिस की भूमिका और सराहनीय कार्य की राजधानी देहरादून में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है।
कई संस्थाएं दून पुलिस का अपने-अपने तरीकों से आभार प्रकट कर रही है।
बुधवार को नीलकंठ इलेक्ट्रॉनिक्स से सचिन कुमार शर्मा व राजेन्द्र भारद्वाज द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा उपयोग किये जा रहे इलैक्ट्रानिक उपकरणों को वायरस मुक्त किये जाने हेतु कोरोना ओवन प्रदान किया गया।
जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सचिन कुमार शर्मा तथा राजेन्द्र भारद्वाज का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सचिन कुमार ने बताया कि उक्त ओवन डीआरडीओ द्वारा प्रमाणित है, जिसमें मास्क, लैपटाॅप, मोबाइल फोन, फाइलों तथा अन्य वस्तुओं को वायरस मुक्त (डिस्इन्फैक्ट) किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह ओवन मात्र 8 से 10 मिनट में वस्तुओं को कोरोना वायरस मुक्त कर देता है, जिसके कारण इसकी दिनों-दिन मांग बढ़ रही है।