देहरादून। कोरोना को लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री सतपाल महाराज के व्यवहार को पूरी तरह गैर
जिम्मेदार बताते हुए जनता दल एस के प्रदेश अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के
बावजूद उन्हें लोगों से नहीं मिलना चाहिए था।

जनता दल एस के प्रदेश अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह।
उत्तराखंड सरकार के मन्त्री सतपाल महाराज के कोरोना पोजिटिव पाये जाने पर जनता दल एस
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरजिन्दर सिहं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के मन्त्री सतपाल महाराज जिस
तरह से कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बावजूद विभिन्न लोगो के सम्पर्क मे बने रहे मन्त्री सतपाल महाराज
का यह व्यवहार पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है ऐसा करके मन्त्री ने प्रदेश सरकार के मुखिया, मन्त्री,
आला अफसरो व अपने परिवार के लोगो आदि के प्राणो से खिलवाड़ किया है जो किसी भी तरह माफी
लायक नही है, मन्त्री सतपाल महाराज का इस तरह का जानलेवा व्यवहार एक अपराधिक प्रवृत्ति जैसा है,
जिसका संज्ञान लेते हुए शासन, प्रशासन को उचित नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए। अगर शासन,
प्रशासन उक्त प्रकरण मे कोई कार्यवाही नही करता फिर प्रदेश मे ऐसा करने वाले करीब 1500 लोगो पर
जो मुकदमे लगाये गये उन मुकदमो को भी सरकार वापस ले। इसके साथ ही उक्त प्रकरण की समीक्षा
करने पर प्रतीत हो रहा है कि माननीय मन्त्री सतपाल महाराज के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से पूरे
देश मे प्रदेश की छवि खराब हुई ही है व प्रदेश मुख्यमंत्री, मन्त्री विहीन हो गया है जिससे हालात यह हो
गये है कि प्रदेश की जनता की कोई सुनने वाला नही है न ही इस नाजुक दौर मे प्रदेश हित मे कोई सरकार
का जनप्रतिनिधि नीतिगत निर्णय लेने हेतू सक्षम प्रतीत हो रहा है, इस लिये महामारी के इस नाजुक हालात
मे अब एक ही रास्ता बचता है कि महामहिम राष्ट्रपति प्रदेश हित मे उत्तराखंड मे राष्ट्रपति शासन लगाने की
कृपा करे जिससे इस महामारी के कठिन दौर मे उत्तराखंड की जनता व प्रदेश को बचाया जा सके।