मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सावधानी बरती जाये ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात के मौसम में आद्रता बढ़ने से कोरोना वायरस के फैलाव में वृद्धि होती है।
यह बरसात का सीजन है। इसमें आद्रता बढ़ती है।
विशेषज्ञों की राय है कि आद्रता में वायरस की ग्रोथ बढ़ती है।
एक चीज और सामने आई है कि कोरोना का ड्राप्लेट अभी 50 माइक्रोन का है, लेकिन आद्रता के कारण वह एरोसॉल में बदल जाता है।
इसका मतलब यह है कि यह पांच माइक्रोन का हो जाता है, और तब इसके फैलने की गति और सीमा काफी बढ़ जाती है।
इसकी हवा में उड़ने की गति बहुत ज्यादा है। यह काफी दूर तक ट्रैवल कर सकता है।
इसलिए जितनी सावधानी बरत सकते हैं, बरतें।
अभी कोविड का कोई इलाज नहीं है। इससे बचाव का एक ही मंत्र है सावधानी।
इसका कोई दोस्त है न रिश्तेदार है। इसके लिए सब बराबर हैं।
जरा सी भी लापरवाही कोरोना को घर में आने का निमंत्रण दे सकती है।