Covaxin : तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी के बीच आज एक सकारात्मक खबर सुनने को मिली
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया के पीजीआई रोहतक में मानव पर कोरोना वैक्सीन का शोध प्रारंभ कर दिया गया है
पीजीआई रोहतक में कोविड-19 के इंजेक्शन पर मानवीय शोध प्रारंभ हो गया है
जो भारत बायोटेक और ICMR के द्वारा किया जा रहा है ।
टीके का नाम Covaxin रखा गया है ।
3 मरीजों को आज इस प्रयोग में सम्मिलित किया गया है ।
इन सभी पर टीके का ठीक प्रभाव पड़ा है और कोई भी साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव नहीं हुआ ।
Covaxin का निर्माण भारत बायोटेक और आईसीएमआर के द्वारा किया गया है ।
यह टीके भारत में निर्मित नोवल कोरोनावायरस के टीके हैं ।
आईसीएमआर ने पुणे में वायरस का स्ट्रैंड अलग कर भारत बायोटेक को टीका निर्माण के लिए दिया ।
पूरे विश्व में टीके का निर्माण करने वाले लगभग 23 प्रत्याशी हैं जो मानव पर इसका प्रयोग कर रहे हैं ।