कल दिनांक 29-अक्टूबर2020 को भारत स्काउट-गाइड जिला उत्तरकाशी के तत्वावधान में जन आंदोलन
कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का ब्लॉक पुरोला में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।
आगामी 2 नवंबर से कक्षा10 एवं 12 के विद्यार्थियों हेतु प्रदेश के सभी विद्यालय खुलने जा रहे हैं,
अतः उक्त जन जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में कोरोना सुरक्षा हेतु
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्यार्थियों की समग्र जागृति हेतु स्वयं सेवी संस्था
भारत स्काउट -गाइड उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा जनपद उत्तरकाशी के प्रत्येक ब्लॉक,
विद्यालय एवं संकुल में जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कोविड-19 से सुरक्षा के सम्बंध में मंगल सिंह पंवार जिला नोडल अधिकारी कोविड- 19 (कोषाध्यक्ष ,भारत स्काउट -गाइड उत्तराखंड, जनपद उत्तरकाशी) द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई
तथा ब्लॉक पुरोला में थर्मल स्क्रीनिंग कर मास्क-सेनिटाइजर एवं जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरोला द्वारा भी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों एवं स्काउट-गाइड प्रभारियों को
भारत सरकार की कोरोना सम्बन्धी गाईड लाईन का अक्षरशः पालन करने और करवाने के साथ-साथ
भारत स्काउट-गाइड उत्तराखंड, उत्तरकाशी के तत्वावधान में हो रहे जन आंदोलन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में ब्लॉक पुरोला के प्रबुद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी जे०पी० काला, मंगल सिंह पंवार (कोषाध्यक्ष ,भारत स्काउट -गाइड उत्तराखंड, जनपद उत्तरकाशी),
एल० पी० सेमवाल (प्रधानाचार्य , रा०इ०का० हुडोली ), ऋतंभरा सेमवाल ( प्रभारी प्रधानाचार्या, रा०बा०इ०का० पुरोला), चतर सिंह (प्रधानाचार्य, रा०आ०इ०का० पुरोला),
उपेन्द्र सिंह रावत (प्रभारी प्रधानाचार्य, रा०इ०का० गुंडियाटगांव), एल० पी० बधानी (प्रभारी प्रधानाचार्य रा०इ०का० माल्टाडी), गौतम (प्रधानाचार्य रा०उ०मा०वी० कुमोला),
भजन सिंह चौहान( सचिव , भारत स्काउट-गाइड उत्तराखंड, पुरोला उत्तरकाशी), कृष्ण सिंह बर्तवाल ( कोषाध्यक्ष, भारत स्काउट-गाइड उत्तराखंड, पुरोला उत्तरकाशी),
कु० विजेता भंडारी, प्रवेश नौटियाल एवं एम०डी०एस० पुरोला के मैनेजर बिजु पोन्थेप्ले, प्रिंसिपल सि. ancitta सि. litty आदि मौजूद रहे।
जन आँदोलन की संवाद कार्यशाला में पुरोला ब्लाक के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा ब्लाक सचिव भजन सिंह चौहान,
ब्लाक कोषाध्यक्ष कृष्ण सिंह बर्तवाल एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय कंडियाल गाँव पुरोला की वॉर्डन उर्मिला धीमान को उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा प्रदत सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।