भारत में कोविड-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गये,
जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी।
देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं,
जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है।
देश में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गए थे,
जबकि 59 दिनों में संक्रमण के मामले एक लाख से बढ़कर 10 लाख के पार हुए थे।
देश में कोविड-19 के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे,
जबकि इसके बाद 10-लाख पार करने में सिर्फ 59 दिन लगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,
पिछले 24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नये मामले आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई,
जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई।
देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 7,07,668 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत हैं।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से अधिक हो गये थे।
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक हुई कुल 56,706 मौतों में से, सबसे अधिक 21,995 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं,
इसके बाद तमिलनाडु में 6,420,
कर्नाटक में 4,614,
दिल्ली में 4,284,
आंध्र प्रदेश में 3,189,
गुजरात में 2,881, उत्तर प्रदेश में 2,867,
पश्चिम बंगाल में 2,737 और मध्य प्रदेश में 1,206 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुई हैं।