कल शनिवार को भारत में 78,761 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं।
ये किसी भी देश का अब तक का एक दिन में आने वाले कोरोना मामलों का सर्वोच्च आंकड़ा है।
इससे पहले अमेरिका में अमेरिका 24 जुलाई को 78,586 और
25, जुलाई को 78,427 कोरोना संक्रमित केस आये थे।
कल भारत ने एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मामलों का अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जिस इटली के आंकड़ों से भय फैलना शुरू हुआ था उसे भारत कब का पीछे छोड़ चुका है।
फ़िलहाल भारत सरकार अनलॉक 4.0 की तरफ बढ़ रही है।
इसके परिणाम क्या होंगे, यह भविष्य निर्धारित करेगा।