उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं।
यद्यपि ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
लेकिन अचानक बड़े मामलों ने यह संतुलन बिगाड़ दिया है।
हरिद्वार में सर्वाधिक 634 और उधम सिंह नगर में 430 सक्रिय संक्रमित हैं। वहीं देहरादून में 339, नैनीताल में 271, टिहरी में 52, अल्मोड़ा में 21, पौड़ी में 22, उत्तरकाशी में 52, पिथौरागढ़ में 18, चमोली में 02, और चंपावत में 15 सक्रिय कोरोना संक्रमित है।
जबकि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य है।
हरिद्वार और उधम सिंह नगर को मिलाकर 1064 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं।
जनपद वार आंकड़े
जिला संक्रमित ठीक हुए शेष संक्रमित
देहरादून 1221 823 339
हरिद्वार 981 339 634
यूएस नगर 861 425 430
नैनीताल 788 509 271
टिहरी 488 434 52
अल्मोड़ा 224 200 21
पौड़ी 190 163 22
उत्तरकाशी 142 89 52
बागेश्वर 95 94 00
पिथौरागढ़ 85 67 18
चमोली 82 80 02
चंपावत 76 60 15
रुद्रप्रयाग 67 66 00
गौरतलब है कि राज्य के लोगों के लिए आवागमन की छूट दी जा चुकी है।
और लोग लॉकडाउन से ऊब कर पर्यटन की ओर बढ़ रहे हैं।
ऐसे में हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जो कि कोरोना संक्रमण का केंद्र बन चुके हैं, से जाने वाले लोग पहाड़ी क्षेत्रों की स्थिति को बिगाड़ सकते हैं।
सरकार को इन सब बातों का ध्यान रखते हुए नीति निर्माण करना चाहिए।