देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से जब सैकड़ो साइकिलें एक साथ निकली तो वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।
असल में अखिल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तत्वाधान में साइकिल रिले अभियान के तहत जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया था,
जिसे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अवगत कराना है कि अखिल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पांच चरणों में साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है
जिसके पहले चरण में साइकिल रैली आज दिल्ली से देहरादून पहुंची एवं दूसरे चरण में देहरादून से पंतनगर के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा साइकिल रैली को रवाना किया गया।
आपको बता दें कि साइकिल रिले अभियान दिल्ली-देहरादून- पंतनगर- आगरा- जयपुर होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी।
साइकिल रिले अभियान के तहत 12 सदस्य टीम साइकिल पर जगह- जगह पर स्वच्छता एवं प्लास्टिक प्रतिबंधित करने का संदेश लोगों तक पहुंचाएगी।
अखिल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित साइकिल रिले अभियान में देश के विभिन्न राज्यों के हवाई अड्डे के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
दिल्ली से देहरादून साइकिल रैली के पहले चरण में 12 सदस्य टीम में सुमेश, हरिकिशन, महेश कुमार, राकेश कुमार, योगेश कुमार, मुकेश राय, निशांत, हेमराज सिंह, आशुतोष कुमार, श्रुति एवं नागमणि मौजूद रहे।
दूसरे चरण में देहरादून से पंतनगर कि साइकिल रैली के दौरान असीम कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र यादव, खगेंद्र नाथ, विक्रम, अनीश, राजेश यादव, सरताज अहमद, निलेश कांत झा, विद्युत दास, सुनील बागोरिया, परितोष सिंह ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अखिल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित साइकिल रिले अभियान मैं प्रतिभाग करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने साइकिल रैली के सफल कामना करते हुए प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित साइकिल रिले अभियान द्वारा समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना होगा।
अग्रवाल ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता के संदेश के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए इस अभियान के माध्यम से देश के कोने कोने से सदस्य इस में जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट के निदेशक डीके गौतम, उप महाप्रबंधक राजेश ग्रोवर, वरिष्ठ प्रबंधक केसी अरोड़ा, सहायक प्रबंधक मुकेश, सहायक महाप्रबंधक संचार एम एस रावत एवं अजय श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।