देहरादून। उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने
के बावजूद देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सबक नहीं ले रहे हैं। मेयर सुनील उनियाल गामा लोगों
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा उनकी फेसबुक पोस्ट पर साझा की पोस्ट।
से लगातार मुलाकात तो कर ही रहे हैं, वहीं वे जन्मदिन जैसी दावतों में भी बेहिचक शामिल हो रहे हैं।
लेकिन वे ज्यादातर स्थानों पर न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन कर
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के दौरान बिना मास्क के क्षेत्र का दौरा करते मेयर सुनील उनियाल गामा।
रहे है। उनके द्वारा अपनी फेसबुक में कुछ तस्वीरें साझा की गई है जिसमें वे सुखवीर बुटोला के वार्ड में
चंद्रबधनी मंदिर के पास के नाले की सफ़ाई का कार्य का मौक़ा मुआयना करते हुए दिख रहे हैं और पोस्ट
में उन्होंने लिखा है कि बरसात से पहले सभी नालों को साफ़ करने की मुहिम नगर निगम द्वारा चलायी जा
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के दौरान बिना मास्क के क्षेत्र का दौरा करते मेयर सुनील उनियाल गामा।
रही है जिससे आने वाले समय में पानी का जल भराव ना हो। मेयर होने के नाते उन्हें जनता को सुरक्षित
तरीकों के बारे में जागरूक करना चाहिए, लेकिन वे खुद नियमों की खुल्ले आम धज्जिया उड़ा रहे हैं।
कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के दौरान बिना मास्क के क्षेत्र का दौरा करते मेयर सुनील उनियाल गामा।
जबकि केंद्र व राज्य सरकार के साथ नगर निगम लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के बारे में
जानकारी देने के साथ ही बचाव के तरीकों के बारे में बता रहें हैं। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा
की इस लापरवाही पर प्रतिकिर्या देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा माहरा
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी।
दसौनी ने कहा कि जब वे खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो जनता को कैसे इस बारे में बतायेंगे।
उन्होंने कहाकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से उन्हें सबक लेना चाहिए। कोरोना जैसी बीमारी धर्म, जाति
या ओहदा देख कर नहीं आती। उन्होंने कहा कि मेयर सत्ता की हनक और अहंकार में डूबे हुए हैं। पर्यटन
मंत्री सतपाल महाराज की वजह से प्रदेश में राजनैतिक स्थिरता आ गई है। उनके कारण उनका परिवार
और स्टाफ पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने मेयर सुनील उनियाल गामा की इस लापरवाही की
कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए।