देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग स्थानीय बाजारों में अलग-अलग दिन साप्ताहिक बंदी का प्रावधान किया गया है।
किस दिन कौन से क्षेत्र में रहेगी बंदी
- नगर निगम देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लीमेंटटाउन क्षेत्र के सभी बाजार – रविवार
- नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के सभी बाजार – बृहस्पतिवार
- नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभी बाजार – रविवार
- नगर पालिका परिषद मसूरी के सभी बाजार – बुधवार
- विकासनगर सहसपुर और हरबर्टपुर के सभी बाजार – शनिवार
- चकराता के सभी बाजार – बुधवार
- कालसी के समस्त बाजार – शनिवार
- त्यूणी के सभी बाजार – रविवार
क्या होगा कार्य
-
इन दिनों में उपरोक्त स्थानों पर बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा
- सभी बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे
- केवल आवश्यक सेवाएं ही 7:00 बजे सुबह से 8:00 बजे रात तक संचालित हो सकेंगे
- साप्ताहिक बंदी के दिन वाहनों के आने-जाने में छूट आने जाने पर छूट रहेगी एवं
- निर्माण कार्य और उद्योग संबंधी गतिविधियां भी संचालित हो सकेंगे
- मॉर्निंग वॉक पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा