Devsthanam :नैनीताल। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट में देवस्थानम बोर्ड एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की गयी।
जिसके बाद मुख्य न्यायमूर्ति की खंडपीठ ने याचिका पर निर्णय को सुरक्षित रख लिया है । अब इस मामले में जल्द निर्णय आने की सम्भावना है।
मुख्य न्यायमूर्ति की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जनहित याचिका को सुरक्षित रख लिया है ।
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जनहित याचिका दायर कर के कहा था कि
सरकार ने चार धामों समेत कुल 51 मंदिरों का आधिपत्य अपने हाथों में लिया है।
यह पूरी तरह गलत है।
उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए न्यायालय से इसपर रोक लगाने की अपील की है ।