रुड़की: शौक पालना अच्छा है, लेकिन अगर शौक जानलेवा हो जाए तो फिर इंसान और समाज दोनों के लिए घातक है ।
गर्मी अपने चरम पर है,
तो ऐसे में रुड़की के प्रमुख स्थानों पर जैसे कि रुड़की नगर निगम पुल, पुराना पुल गंगा ब्रिज और गंगनहर के घाटों पर
आजकल छोटे-छोटे मासूम बच्चे कलाबाजियां खाते हुए नहर में छलांग लगा रहे हैं
खतरे की छलांग
जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है
इसके बावजूद पुलिस प्रशासन हादसे का इंतजार कर रहा है।
अगर पिछले कई सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो दर्जनों ऐसी मौतें गंगनहर में नहाते समय हुई हैं ।
लेकिन इसके बावजूद डेंजर जोन में बच्चों का छलांग लगाना अब भी लगातार जारी है।
छोटे-छोटे मासूम बच्चे रुड़की नगर निगम पुल, पुराना पुल और यहाँ तक कि लोहे के ऊंचे पुल पर चढ़ कर करीब 100 फिट की ऊंचाई से गंगनहर में छलांग लगाते देखे जा सकते हैं।
हालांकि पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस समस्या के समाधान के लिए वो तत्परता से कदम उठा रहे हैं ।
गंगनहर के तेज बहाव में कई जिंदगियां मौत की गहरी नींद सो चुकी हैं
लेकिन इसके बावजूद बच्चों का पुल से छलांग लगाना न तो उनके परिजनों को दिख रहा है और न ही सम्बंधित अधिकारियों को
स्पष्ट है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है।
इस सम्बन्ध में रूड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि
गंगनहर पर जलपुलिस की तैनाती की गई है
और समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है,
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने ऐसे बच्चों को थाने में लाकर बैठाया था जो गंगनहर से छलांग लगा रहे थे,
बाद में उनके परिजनों को सख्त चेतावनी देते हुए बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ये प्रयास नाकाफी मालूम पड़ते हैं।