मेयर सुनील उनियाल गामा ने संपूर्ण नगर में सातवें चरण के वृहद सैनिटाइजेशन अभियान से पूर्व नगर निगम परिसर में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कैलाश जोशी एवं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर के सिंह को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिए।
गामा ने कहा कि, ” विगत 22 मार्च से लगातार नगर निगम संपूर्ण देहरादून महानगर में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को बखूबी अंजाम दे रहा है। हमारा संकल्प है, कोरोना वायरस की चैन तोड़कर नगर वासियों को सैनिटाइजेशन के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान करना।
आप सभी से भी निवेदन है कि सरकारी दिशा-निर्देशों का भली-भांति पालन करें, अनावश्यक रूप से कतई घर से बाहर ना निकले तथा स्वयं को अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखें।”