देहरादून। उत्तरकाशी निवासी मगन चंद रमोला को देहरादून के केसर वाला निकट डंपर ने टक्कर मार दी, अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि थाना रायपुर को सूचना मिली कि जंगलात चौकी केसरवाला के पास एक स्कूटी सवार डंपर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया। मृतक व्यक्ति की पहचान मगन चंद रमोला पुत्र श्री हेमचंद रमोला मूल निवासी चिलयालीसौड़, उत्तरकाशी उम्र 47 वर्ष, हाल पता- नेहरू ग्राम, रायपुर के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त मालदेवता से रायपुर की ओर आ रहा था तभी जंगलात चौकी केसरवाला के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े डंपर यूके 07 सीए 6786 के पीछे टकरा गई। मृतक का सत्यों क्षेत्र में ढाबा था तथा रात्रि के समय वह ढाबा बंद कर नेहरूग्राम आ रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है और शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखा गया है।