WildLife : आज तड़के नकरौंदा में हाथी के दो साल के बच्चे की मौत हो गयी।
सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ट्रैक पर 2 साल के हाथी के बच्चे की ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई।
मामला नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है, जहां रेलवे क्रॉसिंग में सुबह ट्रेन की टक्कर हाथी से हो गई।
हाथी का बच्चा टक्कर के बाद 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।
मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना देते ही मौके पर वन विभाग लच्छीवाला, और थानों रेंज के रेंजर डोभाल मौके पर पहुंच गए ।
गौरतलब है कि इसी वर्ष की रिपोर्ट में उत्तराखंड में हाथियों की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी थी।
लेकिन अब तक इस ज्वलंत समस्या का ठोस इलाज करने में सरकारें नाकाम रही हैं।