देहरादून के बालावाला क्षेत्र में हाथियों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
हाथी रात को सड़कों पर घूमते हैं और फसलें तबाह कर रहे हैं।
क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी जितेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री, वनमंत्री व प्रमुख वन संरक्षक को पत्र लिखकर मांग की है कि छेत्रवासियों को हाथियों के इस आतंक से मुक्ति दिलाई जाए।
पत्र में कहा गया है कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम, देहरादून के बालावाला, नकरौंदा व नथुवावाला वार्ड में
जंगली हाथियों के लगातार हो रहे आवागमन को रोकने के लिए पहले भी पत्र भेजे गए थे
लेकिन वन विभाग और शासन-प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया।
इससे इन क्षेत्रों में निवासरत जनमानस भयभीत है, और उन्हें जान-माल का खतरा है तथा इन हाथियों का झुण्ड कभी भी किसी अप्रिय घटना को घटित कर सकता है,
वन विभाग की लचर व्यवस्था के चलते इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
जंगली हाथियों के झुण्ड को उत्तराखण्ड में हाथियों के लिये संरक्षित क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क में छोडा जाये
ताकि इस क्षेत्र की जनता सुकून से सो सके,
अन्यथा विवश होकर जनता को वन विभाग के विरूद्ध आन्दोलन की राह पकड़नी पडेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।