देहरादून। छः लाख पचास हजार रुपए कीमत की 1186 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, चंडीगढ़ ब्रांड की तस्करी करते हुए 02 शराब तस्कर गिरफ्तार व एक बिना नंबर जाइलो वाहन पुलिस ने सीज किया।
कोतवाली विकासनगर पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने पुलिस टीम का गठन कर अंतर्राज्यीय बैरियर, डाकपत्थर बैराज पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर महिंद्रा जायलो वाहन पुलिस को चकमा देकर शक्ति नहर रोड से विकासनगर की तरफ भाग गई, संदिग्ध प्रतीत होने पर प्रभारी चौकी डाकपत्थर द्वारा थाना विकासनगर व अन्य पुलिस बल को सूचित करते हुए उक्त वाहन जाइलो का पीछा किया गया। अलग-अलग पुलिस टीम ने वाहन को शक्ति नहर वाली रोड पर कूड़ा घाटी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास दोनों तरफ से घेर घोटकर पकड़ लिया। बिना नंबर की जाइलो वाहन को चेक किया तो वाहन में पिछली व बीच की सीटों पर कपड़े से ढक कर भारी मात्रा में शराब की पेटियां व प्लास्टिक की बोतल अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का भरी हुई थी, जिसके आधार पर जाइलो वाहन में सवार दो अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, पूछताछ पर दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चंडीगढ़ से कम दाम पर अवैध अंग्रेजी शराब खरीद कर विकासनगर में ऊंचे दामों पर बेचने हेतु शराब लेकर आना बताया गया। इस संबंध में कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण कुमार पुत्र हरिराम निवासी ग्राम सलेमपुरा, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा, उम्र 40 वर्ष व अवतार सिंह पुत्र किरण पाल सिंह निवासी बबता रोड लाडवा, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा, उम्र 34 वर्ष। (चालक) है।