शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के दौरान एक बड़ी घोषणा की |
उन्होंने उत्तराखंड के हर ब्लाक में दो अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की
और अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दिये |
यह स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होंगे |
ये विद्यालय सीबीएससी बोर्ड के अनुसार संचालित हो कर पहली से बारहवीं कक्षा तक शिक्षा देंगे |
ये बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री महोदय वर्तमान में स्थापित स्कूलों के हालात का जायजा लेना भूल गए |
बड़ी घोषणाओं के इस दौर में जब हर सरकार बड़े बड़े वायदे कर के जनता को उनकी परेशानियां भुलाने का प्रयास कर रहा है |
यह घोषणा भी उसी कड़ी की कवायद लग रही है |
निश्चित रूप से, अगर यह योजना धरातल पर उतरी, तो उत्तराखंड की शिक्षा का कायाकल्प हो जाएगा |
लेकिन दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों और शिक्षकों की उपलब्धता की न्यूनता को देखते हुए, यह योजना भी सफेद हाथी की मानिंद लग रही है |