पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं ।
पिछले कई दिनों से उमा भारती उत्तराखंड दौरे पर थीं ।
केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन से पहले कराए गए कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी ।
लेकिन उत्तराखंड से जाने से पहले कराई गई जांच में उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गईं ।
उमा भारती ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है ।
चीला के पास बने वंदे भारत आश्रम मेंउमा भारती ने खुद को आइसोलेट किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री उमा भारती के कोरोना पोजेटिव होने की खबर से जोशीमठ सहित पूरे बदरीनाथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
भाजपा नेत्री उमा भारती के द्वारा यहाँ की अपनी यात्रा के दौरान ज्योतिर्मठ, शंकराचार्य मठ सहित नरसिंह मंदिर, GMVN होटल और
बदरी पुरी में मंदिर परिसर सहित देव स्थानम बोर्ड के दर्जनों अधिकारी और कार्मिकों के संपर्क में आने की खबर है,
जिसको लेकर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए हैं,
मीडिया द्वारा जानकारी देने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है।
नगर पंचायत द्वारा बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के मंदिर को सैनिटाइज किया गया।
मंदिर परिसर और आसपास के इलाके को भी सैनिटाइज किया गया है।