देहरादून। अग्रवाल महासंघ बड़ौत द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।इस दौरान अग्रवाल महासंघ बड़ौत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
अग्रवाल महासंघ बड़ोत के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का अग्रवाल महासंघ द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुशल शासकों की कीर्ति किसी एक युग तक सीमित नहीं रहती। ऐसे शासकों की दृष्टि में सर्वोपरि हित का न होकर समाज एवं मानवता होता है। ऐसे ही महान शासक थे महाराजा अग्रसेन। अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही, संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। वे समाजवाद के प्रणेता, गणतंत्र के संस्थापक, अहिंसा के पुजारी व शांति के दूत थे। इस अवसर पर अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, रवि कुमार गर्ग, हंसराज गुप्ता,राम कुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, महेश गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा मेरठ में भी जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा युगांडा में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने वैश्य समाज द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की एवं सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ,संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक शान्ती स्वरूप गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, नवीन चन्द्र अग्रवाल , विनोद कुमार अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शशि प्रभा अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।