राज्य सरकार करे बाहरी राज्यों के श्रमिकों को भेजने का इंतज़ाम
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने जहां एक ओर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर कोरोना संकट के प्रबंधन में पूरी तरह से असफल होने का आरोप जड़ा है.
वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है।
सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के बार-बार आग्रह करने के बावजूद राज्य सरकार उत्तराखंड में रह रहे उत्तरप्रदेश व बिहार के मूल निवासी मजदूरों की उनके घर वापसी की कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है
जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग व रेलवे की पटरी के किनारे पैदल चलकर अपने घरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में इन प्रदेशों के परेशान श्रमिक उनके घर व दफ्तर में पहुंच कर उनके घर जाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
सूर्यकांत धस्माना ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से देश के करोडों मजदूर सड़कों पर रेल की पटरियों पर रेंग रहे हैं,
औरंगाबाद ,सतना, मुजफरनगर, औरैय्या समेत कई राज्यों में मजदूर दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके है,
लेकिन केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री उनकी सुध लेने नहीं गया और जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मजदूरों की पीड़ा साँझा करने गए तो निर्मला सीता रमण इसे ड्रामेबाजी बता रही हैं।