परिवहन सचिव शैलेश बगौली के फर्जी हस्ताक्षर से दून आरटीओ दिनेश चंद पठोई और उपायुक्त सुधांशु गर्ग के तबादले के आदेश से शासन में हड़कंप मच गया।
सचिव ने इस साजिश की जांच के लिये पुलिस रिपोर्ट कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं |
इस फर्जी आदेश द्वारा परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग को दून आरटीओ और पठोई को परिवहन उपायुक्त पद पर भेजा गया |
तबादला सूची और हस्ताक्षर बिलकुल असली लग रहे हैं |
इस तरह का उत्तराखंड में यह पहला मामला है |
सच तो पुलिस जांच से ही सामने आएगा |
लेकिन विभाग में ऐसी हरकत कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है |