Fraud: देहरादून में जमीन की खरीद फरोख्त में आये दिन फ्रॉड होते रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है।
सोहन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने कागजों में ज्यादा जमीन दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिए।
सोहन सिंह की मृत्यु हो चुकी है।
उसकी मौत के बाद उसकी बेटी और दामाद पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है।
इस फर्ज़ीवाड़े की शिकायत देहरादून में एसआईटी (भूमि) से की गई है।
और एसआईटी ने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जैतनवाला के निवासी विवेक सिंह ने एसआईटी से शिकायत की थी।
वादी के अनुसार उसके भाई गौतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी सोहन सिंह से आरकेडिया में आठ बीघा भूमि का सौदा एक करोड़ 25 लाख रुपये में किया था।
तय की गयी रकम में से उन्होंने 88 लाख रुपये बैंक से ट्रांसफर किए।
और बाकि रकम सोहन सिंह, उसकी पुत्री सत्या देवी और दामाद अनिल कुमार को नकद दी।
जब बात जमीन पर कब्जा लेने की आई तो गौतम सिंह को पता चला कि मौके पर मात्र 3.25 बीघा जमीन है।
कुछ खास लोगों की मौजूदगी में समझौता हुआ कि इस धोखाधड़ी के बदले आरोपी सोहन सिंह, गौतम सिंह को 60 लाख रुपये लौटाएगा।
लेकिन, तय रकम में से केवल 10 लाख रुपये ही लौटाए गए ।
सोहन सिंह की मौत हो चुकी है।
ऐसे में सोहन सिंह के दामाद और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।