उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कल रात ट्वीट कर यह जानकारी दी
ट्वीट में उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन एसिंप्टोमेटिक होने के कारण उन्हें कोई परेशानी नहीं है,
उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में स्वयं को आइसोलेट कर लिया है
और संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने व अपनी जांच करवाने का आग्रह किया है।
राज्यपाल पिछले 1 सप्ताह के अवकाश पर आगरा में थी और शुक्रवार शाम को ही वापस लौटीं।
शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण उनका किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से संपर्क नहीं हुआ।
अतः राज्यपाल सचिवालय सामान्य रूप से कार्य करेगा।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से शनिवार को मिली थीं।
वहीं रविवार को मसूरी के विधायक गणेश जोशी भी उनसे मिले थे