भारत सरकार ने चीन के एप्प को सुरक्षा के लिये खतरा माना है |
सरकार के अनुसार ये एक डाटा चोरी, जासूसी और अन्य साइबर हमला करने के हथियार साबित हो सकते हैं |
ग़ौर तलब है कि अब तक खुद भारत सरकार का टिकटॉक पर अकाउंट था |
इवेंट रिव्यू शुरू से इस मुद्दे को उठाता रहा है |
टिकटॉक के अलावा क्लब फैक्ट्री, लाइकी…
शेयर इट, यू सी ब्राउज़र, हेलो, क्लैश ऑफ किंग्स, क्यू क्यू प्लेयर, ब्यूटी प्लस, वी चैट जैसे पॉपुलर एप्प भी शामिल हैं |
बैन किये गए एप्प की सूची
इस पर बस यही कहा जा सकता है, देर आयद दुरुस्त आयद