पिछले दिनों गलवान घाटी में चीन के साथ मुठभेड़ में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए।
इससे लोगों में नाराज़गी है भारत भर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
जहां एक ओर देशवासी चीनी सामानों और मोबाइल एप्प का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं
वहीं भारत सरकार चीनी टिक-टॉक वीडियो से उन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत ओर जनमानस की भावनाओं का मज़ाक बना रही है।
इस टिक-टॉक वीडियो के वायरल होते ही लोगों में इसको लेकर भारी गुस्सा है।
सोशल मीडिया में लोग मोदी सरकार को कोस रहे हैं।
उनका कहना है कि एक ओर जहां देशवासी टिक-टॉक सहित चीनी एप्प और सामानों के बहिष्कार कर रहे हैं
वहीं भारत सरकार टिक-टॉक के माध्यम से शहीदों की शहादत का मज़ाक बना रही है।
लोगों का कहना है कि भारत सरकार को इस टिक-टॉक अकाउंट को तुरंत बंद कर देना चाहिए।