उत्तराखंड में साप्ताहिक लॉक डाउन को ले कर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
इस हफ्ते शनिवार और रविवार को चार संपूर्ण लॉकडाउन होगा कि नहीं, यह जिलाधिकारियों की रिपोर्ट पर निर्भर करता है ।
यदि उन्होंने लॉकडाउन की आवश्यकता बताई तो आदेश जारी हो जाएगा।
रिपोर्ट आने के बाद शासन लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी करेगा।
मुख्य सचिव ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
-उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन
पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र शनिवार और रविवार को लॉक डाउन कर दिया गया था।
लेकिन इस सप्ताह तो उत्तराखंड में कोरोना ने सब रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ऐसे में जिलाधिकारियों की रिपोर्ट की आवश्यकता अचरज में डाल देती है।
आखिर इतने गंभीर मुद्दे पर निर्णायक फैसला लेने में इतनी हीला हवाली क्यों हो रही है ?
यद्यपि इतनी तेज़ी से मामले बढ़ें हैं तो लॉक डाउन तो लगेगा ही, लेकिन सवाल कड़े निर्णय लेने की क्षमता पर जरूर उठेगा।