Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024- इंडिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में जीत उसे जरूरी है ताकि वह आसानी से बिना किसी परेशानी के अगले दौर में जगह बना ले। भारत और आयरलैंड के बीच मैच न्यू यॉर्क में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

अमेरिका पहली बार किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। जिस स्टेडियम में मैच होना है वहां ड्रॉप इन पिच है। इसी मैदान पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वार्मअप मैच खेला था। इस मैच में टीम ने जीत तो हासिल की थी लेकिन मैदान को लेकर कोच राहुल द्रविड़ काफी निराश दिखे थे।

क्रिकेट में पिच बहुत बड़ा रोल अदा करती है। इसलिए सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इस मैच की पिच कैसी होगी। इसी मैदान पर सोमवार को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। पिच पूरी तरह से गेंदबाजी की मददगार थी और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया था। नतीजा ये रहा था कि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 77 रनों पर ही ढेर हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने भी लक्ष्य हासिल करने के लिए 16.4 ओवरों का समय लिया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह इस पिच पर आयरलैंड के लिए परेशानी बन सकते हैं।

पिच गेंदबाजों की मददगार है ऐसे में बल्लेबाजों को खासी चुनौती मिलेगी। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मैच देखा होगा तो समझ आया होगा कि यहां बल्लेबाजी कैसी करनी है। रन बनाना यहां आसान नहीं रहने वाला है। यहां जीत बल्लेबाजों के संभलकर खेलने से ही मिलने वाली है। अगर बल्लेबाजों ने गलतियां की तो गेंदबाजों के पास बचाने को ज्यादा कुछ बचेगा नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *